सारंगी
ग्राम छावनी स्कूल में जल जीवन मिशन के माध्यम से चित्रकला का आयोजन किया गया,,,जल है तो जीवन है..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित आई यू झाबुआ द्वारा जल ही जीवन हे शासकीय प्राथमिक विद्यालय छावनी में बच्चों को चित्रकला व सामुदायिक रैली का आयोजन किया गया चित्रकला प्रतियोगिता होने के बाद बच्चों को प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार बच्चों को दिया गया जिसमें स्कूल बैग, पानी की बॉटल टिफिन पुरस्कार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम के पश्चात गांव में बच्चों एवं स्कूल स्टाफ ने मिलकर सामूहिक रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में अध्यापक कमलेश बसेर , शिक्षिका निर्मला पारगी, स्वास्थ्य विभाग से एएनएम निशा बंसल, अनीता कटारा आशा कार्यकर्ता, लछुड़ी कटरा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जल ही जीवन के आयोजन स्टाफ उपस्थित थे।