सारंगी
बरवेट में पहली डाक कावड़ यात्रा का आयोजन,,,शंकर मंदिर से जल लेकर उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे भक्त..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
भक्तगण उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे और वहां जलाभिषेक किया। तथा पूजा-अर्चना की। बरवेट ग्राम वासियों ने प्रथम डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया।
इस अवसर पर समाजसेवी निलेश पटेल, अशोक त्रिवेदी , बलराम पाटीदार, बलु पाटीदार सुनील पाटीदार भेरू पाँचाल सुरेश पाटीदार सुरेश सेन राजू पाटीदार सुनील पाँचाल ने सभी भक्तों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
यात्रा को सफल बनाने में पुष्पेंद्र पाटीदार, सिंघम पाटीदार, अर्जुन पाटीदार दीपेश पाटीदार गोपाल पाटीदार श्याम प्रजापत प्रद्युमन पाटीदार कमलेश पाटीदार अनिल पाटीदार महेश पाटीदार पवन पाटीदार राजु पटेल चेतन राठौर पंकज रावत आदि भक्तों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह पहली डाक कावड़ यात्रा स्थानीय लोगों के बीच आस्था और भक्ति का प्रतीक बनकर उभरी।