पेटलावद
एक पक्ष ने किया दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला,,,6 से अधिक लोग घायल पेटलावद सिविल में भर्ती,,,करवड़ चौकी का मामला…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। अभी-अभी खबर प्राप्त हो रही है कि पेटलावद थाना क्षेत्र के करवड चौकी के अंतर्गत ग्राम घुघरी में दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ है जिसमें एक पक्ष में दूसरे पक्ष को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया है, दूसरे पक्ष को जहां पेटलावद सिविल अस्पताल में सभी घायलों को लाया गया है जहां उनका उपचार किया जाएगा, किसी लेनदेन का यह विवाद बताया जा रहा है जिसमें अचानक एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और बुरी तरह से घायल कर दिया है फिलहाल करवड़ चौकी पर मामला दर्ज किया जा रहा है एवं पूरे मामले की गंभीरता से जांच पुलिस द्वारा की जा रही है समाचार लिखे जाने तक घायलो को सिविल अस्पताल पेटलावद में पहुंचाया गया हे ।