
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
धाकड़ कंप्यूटर संस्थान द्वारा शिक्षा और आईटी के क्षेत्र में उपयोगी कंप्यूटर स्किल कोर्स करने के लिए कंप्यूटर एजिबिलिटी टेस्ट आयोजित करवाया गया। जिसमें निकट के अनेक ग्रामीण छात्र-छात्राओं ने भाग लिया संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं को एक वर्षीय (ADCA) ADVANCE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION कोर्स पूर्ण होने के साथ छात्र- छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर वितरण किया जाएगा। जिसमें छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर के प्रति उत्साह एवं जागरूक करने हेतु संदीप परमार सर (देवास), श्रीमती ममता मेडम, रविन्द्र कुमार सर, एवं अशोक धाकड़ सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अन्य किसी जानकारी हेतु श्री संदीप सर (देवास) 9009665193 एवं श्री अशोक सर 8770475997 से सम्पर्क करें।