#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हो रहे भयानक अत्याचार के समर्थन में 3 दिसंबर को पुरा सारंगी नगर स्वेच्छा से बंद रहा स्थानीय सर्व हिन्दू समाज ने खेड़ापति हनुमान जी मंदिर से पूरे नगर में आक्रोश रैली भी निकाली, कल शाम को नगर के बनें हुए वाट्सएप ग्रुप पर मेसेज कर सभी सर्व हिंदू समाज से आह्वान किया गया है कि आप भी जन आक्रोश रैली में अपना योगदान देवे ओर बांग्लादेश में हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर अपने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रख कर सहयोग प्रदान करें,जिस पर नगर के सभी सर्व हिंदू समाज ने सहमति जताई और अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।इस सहयोग के लिए सर्व हिन्दू समाज का बहुत बहुत आभार भी माना।
नगर बंद को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह अपने दलबल के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए दिखाई दिए।