करवड़ बस स्टैंड पर बने शौचालय में गंदगी एवं बदबू से परेशान है ग्रामीण…!

#Jhabuahulchul
करवड@सूरज गामड़
पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत करवड में बस स्टैंड पर एकमात्र सुलभ शौचालय है जहां पर शौचालय की स्थित इतनी खराब है कि लोगों को पेशाब करने के लिए मुंह पर कपड़े एवं रुमाल बांध कर पेशाब करना पड़ रहा है सफाई नहीं होने के कारण शौचालय में इतनी गंदगी परस रही है कि लोगों के द्वारा शौचालय में लैट्रिंग सोच भी कर रखी है इतनी खराबबदबू आ रही है जिससे बाहर से आ रहे यात्रियों एवं महिलाओं को इस गंदगी एवं खराब बदबू का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत करवड़ मैं बस स्टैंड पर एक मात्र सुलभ शौचालय है जिसका समय पर ना ही सफाई हो रही है और ना ही जिम्मेदार ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान दे रही हैं आसपास के दुकानदारों का कहना है कि रोजाना खराब बदबू आ रही है जिससे हमें दुकानदारी करने में परेशानी आ रही है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी एक-एक दो-दो महीने तक शौचालय में सफाई नहीं करते और ना ही पानी डालते हैं जिससे खराब बदबू एवं गंदगी फैली हुई है शौचालय में बियर की खाली बोतल एवं कई तरह की गंदगी फैला रखी है





