विहीप बजरंग दल ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने सामूहिक रूप से प्राचीन शंकर मंदिर प्रांगण में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ ली सर्वप्रथम प्रखंड अध्यक्ष तान सिंह जी भूरिया प्रखंड संयोजक हर्ष जी राठौड़ प्रखंड उपाध्यक्ष अजय जी राठौड़ ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता के चरणों में पुष्प अर्पित कर आरती उतारी तत्पश्चात नगर अध्यक्ष माली बाबा ने अपने बौद्धिक में बताया आज हम स्वतंत्रता का 79वा वर्ष मना रहे हैं फिर भी देश को बांटने और तोड़ने की गतिविधियां तेज हो रही है बजरंग दल राष्ट्र विरोधी ताकतों से लड़ रहा है हमारे आने वाली पीढ़ी इस बात को ना भूले कि हम विश्व में फिर अखंड भारत बनाएंगे।आभार व्यक्त प्रखंड मंत्री अल्पेश जी जाटव ने किया कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता नगर उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा । सेवा सह प्रमुख सुरेश जी मकवाना । प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र नागर । मुकेश सोलंकी । हर्षित परिहार । गौरव बैरागी । प्रज्वल सोनी। भरत मारु ।सुरेश मुनिया बेडावली अमित गोयल । युवराज ठाकुर । प्रेम बृजवासी । हिमांशु मोदी । राकेश परिहार अर्चना शर्मा । राधा बृजवासी । निर्मला शर्मा । रेखा डामोर ।अंशिता शर्मा । आदि।