स्वच्छता ही हमारी पहचान बने, स्वच्छता के साथ हरा भरा हो हमारा नगर,जागरूकता के चलते ही स्वच्छता में सुधार-मंत्री निर्मला भूरिया..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। आदिवासी अंचल में स्वच्छता अभियान के माध्यम से जो पहचान बनाई है उसे बरकरार रखना है ,यह सब निकाय द्वारा चलाये गए अभियान का ही परिणाम हैं जो आज नगर परिषद पेटलावद के द्वारा राष्ट्रीय स्तर 126 वा स्थान बनाने में कामयाब हुई है । हमारा क्षेत्र शहर नहीं है बल्कि एक कस्बा है जहाँ ग्रामीण निवास करते हैं निकाय द्वारा स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान का परिणाम सराहनीय है निकाय के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वच्छता कर्मी सभी के सहयोग से स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाया गया हैं अब हमे स्वच्छता के साथ साथ हमारे क्षेत्र को वृक्षारोपण कर उसे हरा भरा बनाना है उक्त उदबोधन मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने नगर परिषद पेटलावद के द्वारा स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यकम में कही कार्यक्रम में भाजपा नेता हेमंत भट्ट,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कहार, पार्षद मुकेश परमार एव नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने कहा की स्वच्छता अभियान में अल्प संशाधन होने के बावजूद निकाय के द्वारा बेहतर तरीके से कार्य किए गया,यह सब निकाय के स्वच्छता कर्मी एवं आम नागरिकों के सहयोग से संभव हुआ है माननीय मंत्री श्री निर्मला भूरिया एवं नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद गण तथा नगर के सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से ही स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सफल हुआ है और हमे स्वच्छता में स्थान प्राप्त हुआ है। मंत्री निर्मला भूरिया के द्वारा निकाय के स्वच्छता कर्मियों को शाल श्रीफल एव माला पहनाकर सम्मानित किया ।निकाय के स्वच्छता प्रभारी शुभम देवड़ा,कैलाश सोलंकी,स्वच्छता कर्मी मुन्नी बाई,नर्मदा बाई,दिनेश चोहान,संजय धानु,ललिता अटकान सामाजिक संस्था के संजय मेहता,रीना मुथा,ममता मांडोत,श्वेता कटकानी,अरुण मेहता,पद्मम मेहता,अंकित गांधी,निरंकारी ग्रुप के बसंतीलाल लुहार ,मनीषा मेहता,पत्रकार हरीश राठौड़,निर्मल व्यास,मुकेश सिसोदिया,दीपक निम्जा,प्रकाश पड़ियार,जितेन्द्र विश्वकर्मा,जीवन भण्डारी,श्रीमती डाली प्रीति पटवा,पूजा सोनी,वर्षा मेहता,चंदू राठौड़,वीरेंद्र भट्ट,गजेंद्र काग,विकास चोहान,धन्नालाल लोहार,ब्रांड एंबेसडर मांगीलाल मोरवाल ,एडवोकेट विनोद पुरोहित,राजेंद्र मूणत सहित सभी स्वच्छता कर्मी एवं सामाजिक , धार्मिक व जनप्रतिनिधियो का सहयोग के लिए सम्मान किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद की उपाध्यक्ष किरण संजय कहार, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी,पार्षद इंदिरा मुकेश पडियार,कन्ना बाई श्याम लाल मेड़ा, पार्षद दिनेश पडियार,चाँदनी दीपक निम्जा,अनुपम भण्डारी,विनोद चानोदिया ,रेखा प्रदीप पटवा,चंदा राजू मेड़ा,शिवा राठौड़,पूर्व अध्यक्ष मनोहर भटेवरा,पारस गादिया,जितेन्द्र मेहता सब इंजीनियर दीपक वास्केल सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ,आभार सोनू वास्केल ने माना।