बालाजी धाम गढ़ावदिया के पं. श्री श्रीधर बैरागी जी का बामनिया मे हुआ भव्य स्वागत…!

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बालाजी धाम गढ़ावदिया के परम उपासक पं श्री श्रीधर बेरागी जी का आज शनिवार बामनिया में आगमन हुआ।खेतलाजी मंदिर पहुंचे जहां भगवान के दर्शन किए। मंदिर के ट्रस्टी अध्यक्ष कांतिलाल जी वागरेचा ने गुरुदेव का शाल श्रीफल अर्पण कर बहुमान किया। श्री श्रीधर बैरागी जी ऑयल मिल पहुंचे। जहां मेहता परिवार द्वारा गुरुदेव का भजन कीर्तन के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही। जिनमें अशोक पटवा, दिलीप चणोदिया,अभय मुडत, संजू मारू, जितेश परमार, मनीष मेहता, राकेश गहलोत, पुष्पेंद्र चोरडिया, संजय मखोड, प्रदीप अग्रवाल, राजू मेहता, महेंद्र मेहता, सोहनलाल तलेरा, जितेंद्र बैरागी, शामिल हुए उक्त जानकारी जीतू चोरड़िया द्वारा बताई गई।
श्री श्रीधर जी बालाजी धाम गडावदिया के परम उपासक हैं। और उनके कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। जिनमें हनुमान कथा और दिव्य दरबार शामिल हैं। इन आयोजनों में भक्तों की समस्याओं का समाधान किया जाता है। और धर्म जागरण का संदेश दिया जाता है।