पेटलावद नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 126वें, राज्य में 103वें और जिले में प्रथम स्थान आने पर सफाई मित्रों का होगा भव्य सम्मान समारोह..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के अंतर्गत पेटलावद नगर परिषद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देशभर में 126वां, राज्य स्तर पर 103वां और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता का श्रेय नगर के सफाई मित्रों एवं स्वच्छता में योगदान देने वाले संस्थानों को जाता है।
उक्त उपलब्धि के उपलक्ष्य में नगर परिषद द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे कुमकुम गार्डन में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में नगर परिषद की ओर से सफाई मित्रों, स्वच्छता में सक्रिय सहयोग देने वाले सामाजिक संगठनों, तथा अन्य संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।
नगर परिषद की सीएमओ श्रीमती आशा जितेन्द्र भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है, जिन्होंने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करें।
यह सम्मान समारोह न केवल नगर के सफाई मित्रों के समर्पण को मान्यता देगा, बल्कि अन्य नगरों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा।