बारिश से मिट्टी कला उद्योग को भारी नुकसान,,,प्रजापति समाज ने लगाई मदद की गुहार…!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
अंचल में कल हुई तेज बारिश ने एक बार फिर से मिट्टी कला से जुड़े प्रजापति समाज के कारीगरों की मेहनत पर पानी फेर दिया। स्थानीय प्रजापति समाज के सदस्य मुकेश प्रजापत ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण उनकी करीब 50 हजार कच्ची ईंटें पूरी तरह से भीग गई हैं, जो अब किसी भी कार्य में उपयोग नहीं हो सकेंगी।
मुकेश प्रजापत ने बताया कि यह ईंटें बनाने में काफी मेहनत लगती है। “सुबह 3 बजे से उठकर काम पर लगना पड़ता है। दिनभर की मेहनत के बाद एक मजदूर मुश्किल से एक हजार ईंटें बना पाता है। पिछले एक माह से हम लगातार खराब मौसम से जूझ रहे हैं। हर शाम बारिश हो जाती है और हमारा सारा प्रयास बेकार चला जाता है।”
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रजापति समाज को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। “अब तो मजदूरों को भुगतान करने की चिंता भी सताने लगी है। काम रुका हुआ है, नुकसान लगातार बढ़ रहा है।”
प्रजापति समाज के लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मौके पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा बनाया जाए और समाज को यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि यह पारंपरिक कला और रोज़गार का साधन बचाया जा सके। समाज के लोगों ने कहा कि यदि जल्द राहत नहीं मिली, तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
प्रशासन से मांग की गई है कि बारिश से प्रभावित कारीगरों की मदद के लिए विशेष योजना के तहत राहत दी जाए, जिससे वे फिर से अपने कार्य को सुचारु रूप से आरंभ कर सकें।