बामनिया
दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत,एक की मौत एक गंभीर घायल।

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया के सेमलिया तलावड़ा मार्ग पर एमडीएच स्कूल के पास दो बाइकों की भयंकर भिड़ंत हुई। जिसमें तलवाड़ा का एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। ओर पिंटू पिता टिटा चरपोटा निवासी चरपोटी पाडा की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को देर से आना बताया। सूचना मिलते ही बामनिया पुलिस मौके पर पहुंची।




