हिंदू जागरण मंच पेटलावद की नगर कार्यकारिणी घोषित, संगठन विस्तार पर दिया गया जोर..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। हिंदू जागरण मंच पेटलावद के संगठनात्मक विस्तार को लेकर 11 जनवरी, रविवार को नगर के गंगा पैलेस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच की नगर कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक श्री प्रकाश प्रजापत ने मंच की भूमिका, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हिंदू जागरण मंच समाज में जागरूकता, संगठनात्मक मजबूती एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करता है। कार्यक्रम में मंच पर जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री बाबूलाल परमार एवं खंड संयोजक श्री अनुज धानक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर पेटलावद नगर संयोजक के रूप में श्री पवनलाल गुर्जर तथा सहसंयोजक के रूप में श्री चंदन कहार एवं श्री दीपक पुरोहित की नियुक्ति की गई।
नगर कार्यकारिणी सदस्य घोषित
नगर कार्यकारिणी में चिराग सोलंकी, हर्ष राठौड़, यश पवार, पंकज पुरोहित, नरवर भाभर, बबलु भट्ट, कांतिलाल डामर, अजय गहलोत, धीरज तंवर एवं श्रवण मेडा को दायित्व सौंपे गए। नगर की बस्तियों की संरचना
नगर में तीन बस्तियों का गठन किया गया है—
तेजाजी बस्ती: संयोजक विष्णु भाभर, सहसंयोजक गोलू पारगी एवं राजेश भंवर
केशव बस्ती: संयोजक बंटी कहार, सहसंयोजक प्रिंस सोनी एवं बबलू राठौड़
माधव बस्ती: संयोजक ललित लोहार, सहसंयोजक युग प्रजापत एवं भेरुलाल परिहार
पांच आयामों की घोषणा
हिंदू जागरण मंच के पांच आयामों के अंतर्गत दायित्व इस प्रकार सौंपे गए—
युवा आयाम: लोकेश सोलंकी, भावेश राठौड़, सीरियल पटवा, लड्डू कहार, अरुण राठौड़, गोलू मेडा, विक्रम खुंडिया
महिला आयाम: मंजू दीदी परमार
संपर्क आयाम: शिवजी मुलेवा, लखन परमार, रामू लोहार, महेश प्रजापत, पवन प्रजापत, विजय परमार, योगेश पवार
सूचना आयाम: राहुल कहार, शुभम भूरिया, यश यादव, मोहित सेठिया, संदीप भाटी, भूपेंद्र राठौड़, लकी राठौड़
विधि आयाम: पप्पू पटेल, पंकज मोन्नत, नरेश प्रजापत, हैप्पी राठौड़, निलेश सिसोदिया
प्रचार आयाम: भोला राठौड़, सोनू राठौड़, सोनू मार, शुभम मुनिया, रौनक पटवा, गौरव राठौड़
खंड कार्यकारिणी का गठन
साथ ही खंड कार्यकारिणी में संदीप चौहान (रावटी), राकेश प्रजापत, राहुल अटकान, सोनू कहार, योगेश मेडा, सरस भायल, मनमोहन पुरोहित, विक्की कहार, दीपक पाटीदार, लक्की त्रिवेदी, नंदू पुरोहित, अनूप बाफना, मनोहर डोडियार, रादु वसुनिया, आयदान परमार, आदित्य भंडारी, लक्ष्मण परमार, महेश पाटीदार को दायित्व सौंपा गया। वहीं महिला आयाम से सपना दीदी चौहान को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।




