झकनावदा

पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत ने विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन पूजन वंदन कर प्रदेश के लिए कि मनोकामनाएं..!

मेला आयोजन समिति ने पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत का किया भव्य स्वागत अभिनंदन..!

#Jhabuahulchul 

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी मैं हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे उसके पश्चात झकनावदा में आयोजित माँ माही माता श्रृंगेश्वर धाम मवेशी मेला आयोजन में 29 दिसंबर को पधारें असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष, मध्यप्रदेश शासन में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री सुल्तानसिंह शेखावत का झकनावदा पधारने पर मेला आयोजक समिति ग्राम पंचायत झकनावदा द्वारा पुष्प वर्षा कर ढोल बाजे के साथ पारंपरिक रूप से साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष ठाकुर मनोहरसिंह राठौर व पदाधिकारियों ने पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़,मेला समिति अध्यक्ष ठा.मनोहरसिंह सेमलिया,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर,समाजसेवी राजेंद्र मिस्त्री, पत्रकार मनीष कुमट,हरीश राठौड, संजय व्यास,नारायण राठौड,आर्यन मिस्त्री,प्रदीप बोराना,मेला सुरक्षा समिति के संरक्षक नारायण प्रजापत,सुनिल राठौड,शांतिलाल काॅसवा,सचिव विनोद देवदा, नारायण सोलंकी,जितेन्द्र मैडा, रतनलाल सिंगाड,फकीरचंद राठौड, आदि ने पूर्व कैबिनेट मंत्री शेखावत का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। वही शेखावत ने मेला आयोजक, ग्राम पंचायत झकनावदा कर्मचारीगण, दुकानदारों व पत्रकारों को सफल मेले की शुभकामनायें दी। इसके साथ ही कहा की इस मेले की परम्परा को निरंतर जारी रखें इसके लिए में अपनी सरकार से मदद की बात करूँगा ।

 

मेला आयोजक समिति ने दोनों ही राजनैतिक दलों का साफा बंधवाकर किया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान मेला आयोजक समिति द्वारा राजनीतिक दलों के भाजपा नेत्री एवं जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति देवकुंवर पड़ियार,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, झकनावदा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर,पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा,पूर्व मंडी अध्यक्ष ठाकुर घनश्यामसिंह सेमलिया,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुंवर शक्तिसिंह राठौर सेमलिया,मेला समिति अध्यक्ष ठाकुर मनोहरसिंह सेमलिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार वोहरा, कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच जुवानसिंह टोडी, टेटिया टोड़ी एवं पत्रकार मनीष कुमट,संजय व्यास,हरीश राठौड़, अरविंद राठौर, नारायण राठौड़, पीयूष राठौड़, शुभम कोटडीया, एफ.सी.माली का भी साफा बांधकर सम्मान किया गया। वही इस मेले में अपनी सेवाएँ प्रदान करने वाले सहयोगी सचिव विनोद देवदा, गजेंद्रपालसिंह राठौर सेमलिया,नारायण सोलंकी, रतनलाल सिंगाड़, गिरधारी भायल,मोहनलाल माली,बाबूलाल मेघवाल का भी साफा पहनाकर स्वागत किया।वही मेले में शांति पूर्ण तरीके से सुरक्षा व्यवस्था संभाले पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक अविनाश निषाद,आरक्षक राजू मुवेल,आरक्षक दीपक अलावा के साथ एएसएफ के जवानों का भी सम्मान किया गया। साथ ही झकनावदा पुलिस चौकी पर नवीन पद भार ग्रहण करने पर चौकी प्रभारी सुरेंद्रसिंह सिसोदिया का भी स्वागत सत्कार किया गया ।

सम्मान करना मेला आयोजन की परंपरा का हिस्सा है

इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष ठाकुर मनोहरसिंह सेमलिया ने कहा कि समाज, शासन एवं जनसरोकारों से जुड़े व्यक्तियों का सम्मान करना मेला आयोजन की परंपरा का हिस्सा है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री शेखावत ने मेले का महत्व बताया एवं मेले के सफल आयोजन के लिए मेला आयोजक समिति को बधाई व शुभकामनाए दी।

मेला मनोरंजन के साथ-साथ सभी लोगों को आपस में जोड़ने का एक माध्यम है, मेले के कारण कई लोग व्यापार व्यवसाय करना भी सीखते हैं इससे क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होता है यहां व्यापारियों ने भी बताया कि यहां का मेला व्यापार एवं सुरक्षा की दृष्टि से सफल रहा है यहां के सभी समाजजन, सरपंच,तड़वी,चौकीदार,

पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग सभी का सहयोग रहा मैं सभी मेला समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष व सभी पदाधिकारीयो को बधाई एंव इस मेले की सफलता की शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री का (दर्जा प्राप्त) श्री सुल्तानसिंह शेखावत ने स्वागत के लिए आयोजक समिति को बधाई एंव शुभकामनाए देते हुए कहा कि असंगठित कर्मकारों के कल्याण हेतु मध्यप्रदेश शासन निरंतर कार्य कर रहा है और भविष्य में भी श्रमिकों के हित में योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इस अवसर पर मेला आयोजक समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। संपूर्ण आयोजन का सफल संचालन हेमेन्द्र कुमार जोशी ने किया। आभार प्रदर्शन पत्रकार हरिश राठौड ने माना।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!