
#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
गायत्री परिवार के कहार सर के द्वारा मां सरस्वती गायत्री की पूजा यज्ञ आहुति आरती द्वारा बसंत पंचमी बड़े धूमधाम से मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस कार्यक्रम मनाया गया। आज रविवार होने के बाद भी संस्था के सभी बच्चो और अभिभावकों द्वारा उपस्थित होकर यज्ञ आहुति दी गई और ज्ञान वर्धक प्रस्तुतियां का आनंद लिया। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री शर्मा सर द्वारा मां के बसंत पंचमी पर प्रकाश डाला वही संस्था के डायरेक्टर सर श्री बैरागी द्वारा मां वीणा वादिनी को स्कूल के सभी बच्चो को संस्कारवान रूपी आशीर्वाद की कामना की ओर स्कूल के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन छात्रा याशिका मालवीय और जयंती यादव द्वारा दिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के द्वारा प्रस्तुत नाट्य के पश्चात सभी बेटियो के इस वर्ष प्रवेश पर 50% स्कूल फीस पर छूट आजीवन हेतु दी गई। अभिभावक को एक घंटा शाम सुबह मोबाइल से दूर रहकर अपने बच्चो को समय देने की अपील की नाट्य के रूप में दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षक अपना सतोगिया, नीरज सर, सुकराम सर, पूजा बसोड़, प्रियांशी मैम, रानी मैम, सुनीता मैम, क्लेरा मैम,प्रेमलता मैम, भावना मैम ,सुहाना मैम अनिल सर, तुषार सर, अंबालाल सर पवन सर का मुख्य कार्य रहा। आभार दीपाली रावल द्वारा दिया गया और 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस कार्यक्रम में सभी अभिभावक को स्कूल हेतु आमंत्रण दिया गया।