झाबुआटॉप न्यूज़थांदलापेटलावद

पीएम श्री विद्यालय झकनावदा में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,,,स्वास्थ्य परीक्षण में करीब 600 छात्र-छात्राओं ने लिया लाभ…!

पीएम श्री विद्यालय देश के लिए वरदान साबित होगा – दुर्गा बेन पडियार

Jhabuahulchul 

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

झकनावदा :- पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कलेक्टर नेहा मीना के आदेश अनुसार एवं सहायक आयुक्त निशा मेहरा पेटलावद की अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश कटारा , खंड शिक्षा अधिकारी राकेश यादव के निर्देशन में किया गया जिसमे करीब 600 छात्र-छात्राओं ने परीक्षण करवाया। स्वास्थ्य शिविर में सर्वप्रथम माँ सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों ओर डॉक्टरो का विद्यालय स्टॉफ द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा बहन पडियार , कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचातय सदस्य अजमेर सिंग भूरिया , विशेष अतिथि रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुणिया ,भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जितेंद्र रतनलाल राठौर , भाजपा वरिष्ठ नेता ठा. भूपेन्द्र सिंह जी राठौर सेमलिया , भाजपा नेता श्रेणिक कुमार कोठारी , भाजपा वरिष्ठ नेता मांगीलाल पडियार , पालक संघ अध्यक्ष फ़क़ीरचंद माली , राजेन्द्र मिस्त्री , पूर्व सरपंच बालू मेड़ा व संस्था के प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया उपस्थित रहे ।
साथ झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. ममता वास्केल ने बच्चो को बताया जीवन मे पढ़ाई करना जितना महत्व पुनः है उतना ही स्वस्थ रहना भी महत्वपूर्ण है

ये जो शिविर शासन द्वारा लगाया गया है आप के जीवन के लिए लाभकारी होगा इस शिविर से आप को छोटी छोटी बीमारियों से बचने में उपयोगी होगा – जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष अजमेर सिग भूरिया शिविर में मुख्य रूप से जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के द्वारा नेत्र परीक्षण के लिए धर्म सिंह प्रधान मैनेजर नूतन एवं राजेश मुजाल्दा ने नेत्र परीक्षण में करीब 110 बच्चो की जांच की जाँच में जिन भी बच्चो की आखों में समस्या देखी गयी उन सभी बच्चो को जीवन ज्योति अस्पताल की ओर से निशुल्क आँखों के चश्मे दिए जाएंगे। डेंटल क्लिनिक पेटलावद से आये डॉ. दिनेश भायल , डॉ. संजय काग ने छात्र – छात्रओ के दांतो का परीक्षण किया। पेटलावद से डॉ दुर्गेश चौहान ,सचिन मौर्य ने प्राथमिक जांच की स्थानीय डॉक्टर नवदीप पडियार ,डॉक्टर अंतिम चौधरी डॉक्टर सेपटा एवं रक्त परीक्षण आत्माराम कुशवाहा ,पियूष सिंगर सहित स्वास्थ्य विभाग टीम उपस्थित रही। छात्राओ के लिए महिला विशेषयज्ञ डॉ. ममता वास्केल ने परीक्षण किया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया , हेमेंद्र कुमार जी जोशी , नारायण दास बैरागी , शैलेन्द्र कुमार सोलंकी ,पार्वती चौहान ,श्रीकांत यादव , संदीप पाटीदार , कैलास कटारा , रिंकी पवार , शत्रुघ्न मलीविय , दिनेश भगेल ,भवर सिंग परमार , अनिल मोनु सोलंकी , पूजा कटारा , लक्ष्मी चौधरी , दीपिका चौहान , शिवानी चौहान शिवानी राठौड़ आरती मिस्त्री शीतल गोस्वामी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार मग ने किया आभार संदीप पाटीदार ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!