
#Jhabuahulchul
पेटलावद@डेस्क न्यूज✍️
पेटलावद में एक विशेष वर्ग के मनचले युवक की दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और कुछ युवतियों ने पिटाई कर दी। युवक आए दिन अकेली युवतियों को देखकर छेड़खानी करता था और काफी दिनों से हिंदू संगठनों और दुर्गा वाहिनी के सदस्यों को इसकी शिकायत है प्राप्त हो रही थी। आज फिर युवक ने रोड से गुजर सही युवतियों के साथ छेड़खानी की तब युवतियों का आक्रोश फूट पड़ा और युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को पेटलावद पुलिस के हवाले किया गया है जहां पर कार्यवाई की जा रही है। मामले के बाद पेटलावद पुलिस थाने पर बड़ी संख्या में हिन्दू संघठनो के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। युवक का नाम तालिब है और वह मलिन बस्ती का निवासी है। जो नगर के नया बस स्टैंड पर चने का ठेला लगाकर चना बेचता है। जानकारी के अनुसार यहां भी आने वाली युवतियों के साथ वह छेड़खानी करता देखा गया है, लेकिन आज मामला बढ़ जाने से दुर्गावाहिनी ने युवक को सबक सिखाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।