पेटलावद
एमडीएम समूह की बैठक आयोजित, रसोइयों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। कलेक्टर सुश्री नेहा मीना के नेतृत्व एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीना के मार्गदर्शन में आज संकुल केंद्र कन्या, बालक बामनिया तथा जामली कन्या पेटलावद के मध्याह्न भोजन (MDM) समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बीआरसी रेखा गिरि द्वारा जिले से प्राप्त निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी समूहों को निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। प्रत्येक विद्यालय में ‘मां की बगिया’ का निर्माण भोजन सैंपल रखने की अनिवार्यता रसोइयों के आईडी कार्ड बनवाना।
किचन की सफाई और मीनू अनुसार समय पर पोषणयुक्त भोजन बनाना
खाद्यान्न का समय पर उठाव सुनिश्चित करना इसके साथ ही बताया गया कि प्रत्येक क्लस्टर में इसी प्रकार की बैठक आयोजित की जा रही है। सभी रसोइयों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक टीम गठित की गई है, जो स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर यह कार्य संपन्न कराएगी।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य पी.एस. चौहान, देवेंद्र रांका, जनशिक्षक नितेश नागर, नाहरसिंह मुनिया, राकेश सोलंकी, आशीष व्यास, राजू निनामा, दीपक वसुनिया तथा बीएसी लालसिंह अमलावार सहित संस्था प्रमुखगण उपस्थित रहे।




