माही बांध का एक गेट खोला गया,,,नदी किनारे जाने से बचें,,,जल संसाधन विभाग की अपील…!

#Jhabuahulchul
झाबुआ@हरीश यादव
माही मुख्य बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार वर्षा और पानी की बढ़ती आवक के कारण बांध का जलस्तर अपने पूर्ण स्तर 451.50 मीटर के करीब पहुंच गया है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सोमवार शाम 7:15 बजे जल संसाधन विभाग द्वारा बांध का एक गेट 0.50 मीटर तक खोला गया है। इसके माध्यम से लगभग 62.80 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
जल संसाधन विभाग, संभाग क्रमांक 01 झाबुआ ने बताया कि बांध में लगातार पानी की आमद बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, बांध के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में भी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे जलस्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है।
विभाग ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि माही नदी और उसके तटीय इलाकों से दूरी बनाए रखें। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे खतरा उत्पन्न हो सकता है। विशेषकर पशुपालकों, किसानों और मछुआरों को सतर्क रहने तथा नदी किनारे कोई गतिविधि न करने की सलाह दी गई है।
बांध क्षेत्र के अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी जल निकासी की मात्रा में समायोजन किया जा सकता है। विभाग ने कहा है कि यह कदम बांध की सुरक्षा और नीचे के क्षेत्रों में संभावित बाढ़ की स्थिति से बचाव के लिए उठाया गया है।
जल संसाधन विभाग, संभाग क्रमांक 01, झाबुआ




