थांदला
थांदला रोड स्टेशन पर फिर मिला अज्ञात शव,,,इलाके में दहशत का माहौल..!

#Jhabuahulchul
थांदला@उमेश पाटीदार
थांदला रोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक बार फिर अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आज शाम रेलवे स्टेशन के पास स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही मेघनगर रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
थांदला और आसपास के इलाकों में बीते दिनों से लगातार अज्ञात शव मिलने की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। वहीं पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक की पहचान या उससे जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत मेघनगर रेलवे पुलिस या नजदीकी थाने को सूचित करें।




