गुरुदेव पैदल चलेंगे, गांव-गांव में फैलेगा हिंदुत्व जागरण का संदेश…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
परम पूज्य गुरुदेव पीठाधीश्वर श्री श्रीधर बैरागी जी के पावन सानिध्य में सामाजिक समरसता, हिंदुत्व जागरण और नशा मुक्ति के संदेश के साथ श्री बालाजी धाम से देवझिरी (झाबुआ) तक भव्य वाहन एवं पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। गुरुदेव स्वयं पैदल चलकर गांव-गांव और नगर-नगर में यात्रा का नेतृत्व करेंगे और समाज में जागृति का संदेश देंगे।
यात्रा का शुभारंभ 11 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे श्री बालाजी धाम से होगा। पहले दिन यात्रा रानीसिंह, घुघरी, करवड़, बामनिया, पेटलावद होते हुए थांदला पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम रहेगा। थांदला में सभी भक्तों के लिए भोजन और आवास की समुचित व्यवस्था की गई है।
दूसरे दिन, 12 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे, यात्रा पुनः प्रारंभ होगी और थांदला रोड, उदयगढ़, अग्रराल, मेघनगर, अंतर्वेलिया, फूलमाल होते हुए झाबुआ व देवझिरी में संपन्न होगी।
सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध किया गया है कि वे 11 जनवरी को सुबह 7 बजे धाम पर एकत्रित होकर इस ऐतिहासिक एवं भव्य पदयात्रा में शामिल हों और सामाजिक समरसता एवं नशा-मुक्त समाज के निर्माण के संकल्प में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं।




