यूनियन बैंक में डकैती की योजना बनाते 6 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार,,,72 घंटे में झपटमारी की घटना का भी खुलासा..!

#Jhabuahulchul
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झाबुआ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यूनियन बैंक, सारंगी में डकैती की योजना बना रहे छह आरोपियों को पुलिस ने हथियारों सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही, 72 घंटे पहले पेटलावद में हुई झपटमारी की गुत्थी भी सुलझा ली गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक यूनियन बैंक, सारंगी के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी सारंगी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों—एसडीओपी पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी और डीएसपी अजाक श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद द्वारा दो टीमों का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मौके की घेराबंदी कर सभी 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी—
1. सोनू पिता गोविन्द बास्केल (20), निवासी दुगनी, थाना धामनोद, जिला धार
2. अभिषेक पिता रमेश मानठाकुर (21), निवासी बड़वाह, जिला खरगोन
3. पियूष पिता चन्द्रदेव गिरी गोस्वामी (21), निवासी राजगढ़, जिला धार
4. शिवा पिता हरमसिंह अलावा (20), निवासी अलीराजपुर
5. मुकुंज पिता राकेश अग्रवाल (20), निवासी सरदारपुर, जिला धार
6. अंकित पिता श्रीकांत पटेल (20), निवासी मचवा, जिला दाहोद (गुजरात)
सभी आरोपी वर्तमान में इन्डोरामा, जिला धार में रह रहे थे।
जप्त सामग्री—
गोफन, पत्थर, लाल मिर्च पाउडर
2 लोहे की सब्बल (1 बड़ी, 1 छोटी)
1 तेज धारदार फालिया
2 मोटरसाइकिलें:
पल्सर (MP09 ZY 6024)
टीवीएस राइडर (MP09 ZY 4720)
झपटमारी का खुलासा—
पूछताछ में आरोपियों ने दिनांक 30 जुलाई 2025 की रात लगभग 9 बजे, पेटलावद के अंबिका चौक स्थित सिटी कैमिस्ट मेडिकल स्टोर के व्यापारी श्री विनोद जैन से झपटमारी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
झपटमारी में बरामद—
₹29,500 नकद
एक बैग
पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने पुलिस टीम की तत्परता, समन्वय और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है। वहीं आमजन से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।