विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की मेघनगर में निकली विशाल शौर्य यात्रा।

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
धर्म और गौ रक्षा बजरंग दल की पहचान— विश्वकर्मा
मेघनगर।”गौ माता की हत्या से दूषित हुई भूमि को पवित्र करेंगे और अपराधियों को कठोर दंड दिलवा कर रहेंगे” विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य संचलन में यह बात जिला अध्यक्ष आजाद प्रेम सिंह द्वारा कही गई। रेली से पूर्व विभिन्न मंचासिन अतिथियों द्वारा विशाल संख्या में उपस्थित बजरंग दल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू धर्म एवं गौ रक्षा का संकल्प दिलवाया। वक्ताओं ने धर्मांतरण का विरोध करते हुए सनातन विरोधियों पर कठोर प्रहार किया। स्थानीय दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई रैली पूरे नगर में भ्रमण करते हुए दशहरा मैदान पर ही समाप्त हुई, अनेक स्थानों पर रैली का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। रैली के दौरान सनातनी नारे लगाते हुए कार्य- कर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। रेली में बाल बजरंगी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
क्रांतिकारियों के योगदान का किया बखान—-
कार्यक्रम के अतिथि सोहन विश्वकर्मा ने मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि देश को स्वतंत्र करवाने में कई वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है टंट्या मामा, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे, भगत सिंह जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने प्रसन्नता पूर्वक अपने प्राण त्याग दिए, अतः यह कहना अनुचित होगा की आजादी हमें बिना खड्ग – बिना ढाल के मिल गई , जबकि हमें स्वतंत्रता पाने के लिए कठोर संघर्ष करना पड़ा था।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रखंड मंत्री अल्पेश जाटव, नगर संयोजक विपुल पांचाल, प्रखंड उपाध्यक्ष अजय राठौर, नगर उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, नगर सह मंत्री निखिल राव, प्रचार प्रसार प्रमुख जिग्नेश प्रजापत, हर्षित परिहार, बाल बजरंगी प्रमुख भविष्य, लक्षित सैनी, युवराज भाटी, दीपक जी, कृष्ण जी, बंटी कहार, प्रेम प्रजापत, भूपेंद्र प्रजापत के सहयोग से संपन्न हुआ।




