वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संत महात्माओं की उपस्थिति में हुआ ध्वज दंड स्थापना का कार्यक्रम संपन्न, विराट हिंदू सम्मेलन के उपलक्ष में 18 जनवरी को नगर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा…

#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
नगर के मधु कन्या नदी के तट पर बसे अति प्राचीन महादेव शंकर मंदिर प्रांगण में मंगलवार को पंडित विकाश जोशी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रंगेश्वर धाम के गादीपति परम पूज्य गुरुदेव महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज ओर परम पूज्य साध्वी गोपाल सरस्वती (दीदी) एवं समस्त सनातन धर्म प्रेमी जनता की उपस्थिति में ध्वज दंड स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में धर्म और आस्था से जुड़े श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। ध्वज दंड स्थापना के साथ क्षेत्र में धार्मिक वातावरण और भक्तिमय उल्लास देखने को मिला।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन, ग्रामीणजन एवं धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आगामी 18 जनवरी को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर भी सभी हिंदू भाइयों से आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर हिंदू समाज अपनी एकता, संगठन और सांस्कृतिक चेतना का परिचय दे। साथ ही इस अपने कार्यक्रम में हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने का निवेदन भी किया गया। ध्वज दंड स्थापना कार्यक्रम के समापन पर संतों द्वारा समाज की सुख-समृद्धि, शांति और सद्भाव के लिए आशीर्वचन दिए गए। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय समिति एवं श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।




