थांदला में बनेगा बाबा खाटू श्याम का भव्य मंदिर, 5 दिसंबर को होगा भूमि-पूजन…!

#Jhabuahulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
स्थानीय श्री सांवरिया सेठ मंदिर परिसर में बाबा खाटू श्याम का मंदिर निर्माण किए जाने को लेकर गवली समाज के नवयुवक मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के युवाओं ने बताया कि मंदिर निर्माण की सभी प्रारंभिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में 5 दिसंबर को विधिवत भूमि-पूजन का आयोजन किया जाएगा।
समिति सदस्यों ने बताया कि खाटू श्याम बाबा के मंदिर निर्माण के साथ ही वर्तमान में स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर का नवीनीकरण भी किया जाएगा। यहाँ पहले से श्री सांवरिया सेठ और नर्मदेश्वर महादेव की प्रतिमाएँ विराजमान हैं। इन दोनों मंदिरों के मध्य में खाटू श्याम बाबा का नया, भव्य और आकर्षक मंदिर बनाया जाएगा तथा प्राण-प्रतिष्ठा भी संपन्न कराई जाएगी।
मंदिर निर्माण की घोषणा के बाद से गवली समाज और नवयुवक मंडल में अत्यंत उत्साह और हर्ष का माहौल है। समाजजनों का कहना है कि खाटू श्याम बाबा का मंदिर बन जाने से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को एक ही स्थान पर श्री सांवरिया सेठ, नर्मदेश्वर महादेव और बाबा खाटू श्याम के सामूहिक दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
समाज के प्रतिनिधियों ने नगरवासियों और सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि 5 दिसंबर को आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर धर्मलाभ प्राप्त करें तथा मंदिर निर्माण में तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करें।



