थांदला
थांदला पुलिस की बड़ी कारवाही,,,पार्सल के नाम पर करोड़ों की खेप, 74 किलो चांदी और 78 लाख कैश जब्त,।

#Jhabuahulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
थांदला पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध पार्सल वाहन को जप्त किया है, जिसमें लगभग 74 किलो चांदी और करीब 78 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। वाहन झांसी से गुजरात की ओर जा रहा था और इसे पार्सल कोरियर वाहन का रूप देकर ले जाया जा रहा था, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस को इस वाहन की जानकारी मुखबिर से प्राप्त हुई, जिसके आधार पर थांदला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। जांच में वाहन के अंदर भारी मात्रा में चांदी के आभूषण और कैश छुपाकर रखे गए थे।
थांदला पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए उसे थाने लाया और पूरे मामले में प्राथमिक जानकारी के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।