सारंगी

टेंडर लगने के दो माह बाद भी नहीं शुरू हुआ सड़क का निर्माण कार्य,,,बड़े बड़े गड्डो में तब्दील सड़क आम जन परेशान…!

ग्रामीणों का कहना गड्ढे भरने की वेकल्पिक व्यवस्था की जाए…!

#Jhabuahulchul 

सारंगी@संजय उपाध्याय

लोक निर्माण विभाग द्वारा जामली ,बरवेट ,सारंगी होते हुए रतलाम झाबुआ को जोड़ने वाला रायपुरिया करवड़ 24 किमी मार्ग का टेंडर खुल जाने के दो माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसका खमियाजा आम जन को भुकतना पड रहा है। क्योंकि इस मार्ग की दुर्दशा इतनी खराब हो गई है की पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। इस मार्ग पर इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गए है कि वाहन चलाने वाले को गड्डों में सड़क ढूंढ कर चलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बरवेट से सारंगी के बीच बनी हुई है बरसात होने के बाद इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है सारंगी, बरवेट सहित क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के ग्रामीण आवागमन करते है। इस मार्ग से गुजरात राज्य से सेकडो दर्शनार्थी रोजाना महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जेन के लिए निकलते हैं। अभी यह मार्ग सिंगल पट्टी है। साथ ही बरसात के बाद यह मार्ग बड़े बड़े गड्डो में तब्दील हो चुका है। वाहन चालक परेशान होकर सफर करने को मजबूर है। इधर विभाग का कहना है कि इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए टेंडर खुल गए है। एग्रीमेंट होते ही ठेकेदार को वर्क आर्डर दे दिया जाएगा। वही ग्रामीणों का कहना है की जब तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नही हो जाता तब तक इस मार्ग के गड्ढों की भरपाई की जाएं।

शीघ्र ही गड्ढे भरवाए जायेंगे

52 करोड़ की लागत से रायपुरिया बरवेट करवड़ 24 किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण निर्माण के लिए टेंडर ओपन हो चुका है। एग्रीमेंट होने के बाद ठेकेदार को वर्क आर्डर देकर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इससे पहले इस मार्ग के गड्ढों शीघ्र करवाते है।

जय कुमार मीणा मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!