तेजाजी महाराज के श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, सुख-समृद्धि की कामना,,,मन्नत पूरी होने पर चढ़ाए रंग-बिरंगे निशान..!

#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
भादवा माह की शुक्ल पक्ष दशमी पर श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज की जयंती मनाई गई नगर के पाटीदार मोहल्ले में स्थित सत्यवीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही एक दिन पहले नवमी के दिन रात में श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन रखा गया जिसमें पंडित अविनाश उपाध्याय द्वारा तेजाजी महाराज की कथा सुनाई सैकड़ो भक्तों ने कथा का लाभ लिया
मंगलवार तेजा दशमी के दिन पावन पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी तेजाजी मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित हुए ग्रामीण क्षेत्र से भी भक्त ढोल नगाड़ों के साथ निशान लेकर नगर भ्रमणकर तेजाजी मंदिर पहुंचे वहां पर मन्नत धारी ने निशान चढ़ाये अखाड़े में भी लोगों ने अपने करतब दिखाये इस दौरान नगर के हर घर से नारियल तेजाजी मंदिर को चढ़ाए गए वीर तेजाजी की पूजा के साथ उनके जीवन वृतांत पर नाटकिय स्वरूप प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर तातीया तोड़ना ढोल धमाका के साथ भक्ति का जोर चला इस दौरान तेजाजी निशान और ध्वज लेकर निशान यात्रा निकाली गई इसके बाद देवता की पूजा पाठ की गई ग्रामीण इलाकों में दो दिन से मंदिर पर तेजा दशमी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह था पर्व को लेकर तेजाजी मंदिर से बस स्टैंड तक हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रही।