खवासा
तेज रफ्तार कार खेत में घुसी, चालक का पता नहीं, एयरबैग खुले..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
बीती रात बाजना मार्ग स्थित सत्य साईं स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए,
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना कब हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं अभी तक यह भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि कार में कौन सवार थे और वाहन किसका है।
चौकी प्रभारी गुलाब सिंह वर्मा ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई सूचना चौकी में नहीं पहुँची है।





