थांदला

तीन दिवसीय तेजोत्सव का तेजाजी मंदिर थांदला पर होगा भव्य आयोजन…!

#Jhabuahulchul 

थांदला@उमेश पाटीदार

तेजाजी न्यास मंडल के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजाजी मंदिर थांदला पर तीन दिवसीय तेजोत्सव का भव्य आयोजन होगा जिसमें 1 सितंबर नवमी की रात को जागरण व भजन कीर्तन , 2 तारीख दशमी को तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा प्रातः 9 बजे व महाआरती दोप . 1 बजे तत्पश्चात जहरीले जानवरो के काटने पर बंधी तांतियों को तोड़ने का कार्यक्रम किया जायेगा , साथ ही 3 तारीख ग्यारस को भी तांतिया तोड़ने का कार्यक्रम चलेगा फिर ग्यारस की शाम को तेजोत्सव का समापन होगा , जिसमें तेजाजी न्यास मंडल थांदला आप सभी नगरवासियों से व धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध करता है की सभी अधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।

थांदला तेजाजी मंडल सन 1972 से आज तक तेजाजी मंदिर की व्यवस्था संभाल रहा है आज से 53 साल पहले तेजाजी मंदिर एक 10 बाय 10 के चबूतरे के रूप में स्थानीय मंडल को प्राप्त हुआ था उसके बाद हमारे सभी साथियों ने तन मन धन से सहयोग कर उसको भव्य तेजाजी मंदिर के रूप में निर्मित किया आज थांदला का तेजाजी मंदिर पूरे मध्य प्रदेश में एक अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है तेजाजी मंदिर पर सन 1998 में शिव परिवार की स्थापना की गई सन 2005 में तेजाजी न्यास मंडल द्वारा 1008 सहस्त्र चंडी महारुद्र महायज्ञ किया गया तथा मंदिर का पुनर्निर्माण कर एक भव्यता प्रदान की गई , अभी पिछले साल मंदिर में मल्टी कलर कांच लगवा कर तेजाजी महाराज के जन्म से लेकर बलिदान तक का इतिहास प्रदर्शित किया गया , तेजाजी मंदिर पर प्रतिवर्ष लाभ पंचमी पर भव्य अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों द्वारा प्रसादी ग्रहण की जाती है , मंडल द्वारा भादवा सुदी नवमी दशमी और ग्यारस तीन दिन का तेजो उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जो की आसपास के इलाकों में बहुत ही लोकप्रिय है व उसमें हजारों की संख्या में पधार कर दर्शनार्थ व लाभार्थी लाभ प्राप्त करते हैं ,हमारे तेजाजी मंडल के कलाकार द्वारा लगातार 53 साल से श्रावण मास की नाग पंचमी से तेजा दशमी तक घर-घर तेजाजी महाराज की कथा भजन कीर्तन करते आ रहे हैं जिसका इस वर्ष यह 54 वा साल है , हमारे तेजाजी मंडल के कलाकारों द्वारा 53 साल से लगातार क्षेत्र में व आसपास के इलाकों में तेजाजी महाराज का नाटक करते आ रहे हैं जिसने अपनी भव्य लोकप्रियता बना रखी है आज भी हमारे कलाकारों द्वारा किया गया तेजाजी महाराज का नाटक बहुत ही प्रसिद्ध है ,थांदला के कलाकारों द्वारा तेजाजी के नाटक से क्षेत्र में इतनी जागरूकता आई की गांव-गांव फलिया फलिया में तेजाजी महाराज की मंदिर की स्थापना हो गई और तेजाजी महाराज का नाटक देखकर व सीख कर गांव-गांव तेजाजी महाराज के नाटक होने लगे यह तेजाजी महाराज की कृपा से धार्मिकता के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!