मेघनगर
टेबल टेनिस प्रतियोगिता कल, महिलाओं एवं बच्चों को भी मिलेगा मौका, दीपक मिश्रा द्वारा विगत कई दिनों से दिया जा रहा है निशुल्क प्रशिक्षण…!

मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर में प्रथम जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता कल स्थानीय कम्युनिटी हॉल में आयोजित होगी। स्वर्गीय श्री रूप सिंह जी ठाकुर ठि. कल्याणपुरा एवं स्वर्गीय श्री शिव सिंह जी कछावा ठि. जामगोद की स्मृति में आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न वर्ग के प्रतिभागियों को प्रायोजको एवं विशेष सहयोगी के माध्यम से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। आयोजन से टेबल टेनिस में रुचि रखने वाले लोगों में उत्साह का वातावरण है साथ ही इस खेल के प्रतिभाएं भी सामने आएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे होगा जिसमें जिला क्रिड़ा अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।




