सुविधा बनी दुविधा,,,डस्टबिनों में भरा कचरा बना परेशानी का कारण…!

#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
झाबुआ जिले की ग्राम पंचायत खवासा में सफाई व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा आमजन की सुविधा के लिए जगह-जगह कचरा डालने के लिए डस्टबिन लगाए गए हैं, लेकिन अब यही सुविधा लोगों के लिए दुविधा बन गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि डस्टबिन कचरे से पूरी तरह भर चुके हैं, परंतु उन्हें खाली नहीं किया जा रहा है, जिससे आस-पास गंदगी और दुर्गंध फैलने लगी है। राहगीरों को भी इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
आमजन का कहना है कि इस समस्या की शिकायत कई बार सफाई कर्मचारियों को दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए डस्टबिन स्थायी रूप से नट-बोल्ट से फिट कर दिए गए हैं, जिससे बाल्टी उठाकर खाली करना संभव नहीं है।
इसके कारण डस्टबिनों के आसपास कचरे के ढेर लगने लगे हैं, जो न केवल सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं, बल्कि स्वच्छता अभियान पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।





