स्टेट हाईवे-18 की जर्जर सड़कों को सुधारने की मांग तेज, पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने संभागीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। स्टेट हाईवे क्रमांक 18 पर पेटलावद–रतलाम और पेटलावद–बदनावर मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी संबंध में पूर्व विधायक प्रतिनिधि आशीष मुथा द्वारा संभागीय प्रबंधक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम धार को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल सड़क सुधार की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि स्टेट हाईवे-18 की सड़क लंबे समय से पूरी तरह जर्जर पड़ी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए भी खराब सड़क को जिम्मेदार बताया गया है।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने यह भी उल्लेख किया कि यह मार्ग गुजरात और राजस्थान को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, जिस पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। इसके बावजूद टोल टैक्स वसूली जारी है, लेकिन सड़क की मरम्मत या पेचवर्क नहीं किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के आदिवासी व स्थानीय लोगों पर आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह का बोझ पड़ रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि सड़क का नवनिर्माण या तत्काल पेचवर्क किया जाए। साथ ही, जब तक सड़क सुधर नहीं जाती, तब तक टोल वसूली भी बंद की जाए।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन, धरना और चक्काजाम जैसे आंदोलन किए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।




