सम्पूर्ण बाड़ी चेकअप शिविर का हुआ शुभारंभ….!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान संपूर्ण बॉडी चैकअप शिविर का शुभारंभ यूनिक पैथोलॉजी पर नगर के समाज सेवी बहादुर सिंह नायक एवं दिवीक जी कावड़िया के द्वारा दिप प्रज्वलित कर भगवान गणेश की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर शुभारंभ दिनांक 23 दिसंबर प्रातः 9.30 बजे किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया एवं इस सिविल की जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में रोटरी क्लब अपना के माध्यम से 65 तरह की जांच जो कि बड़े शहरों में हजारों रुपए खर्च होते हैं वहीं जांच मात्र ₹900 में की जावेगी रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष भारत मिस्त्री ने अपने उद्बोधन में इस शिवार की जांच रिपोर्ट आने के पश्चात दिनांक 4 जनवरी ‘2026 को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक रोटरी क्लब अपना-मेघनगर तथा अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक, महिला, तरूण परिषद परिवार के संयुक्त तत्वावधान में, हृदयस्थ श्री मनोहर कावड़िया ( नेताजी) की 11 वीं के अवसर पर सर्व रोग निदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में पारुल सेवाश्रम हाॅस्पिटल, वड़ोदरा के चिकित्सकों की टीम द्वारा कन्या प्राथमिक विद्यालय, पेट्रोल पंप के पास,बस स्टैंड, मेघनगर जांच रिपोर्ट के आधार पर निदान एवं यथा संभव दवाइयां व उपचार किया जाएगा इस अवसर पर कार्यक्रम की अतिथि बहादुर सिंह नायक ने अपने उद्बोधन रोटरी द्वारा किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहां की यह सम्पूर्ण बाड़ी चेक अप शिविर लगाना यह भी हर व्यक्ति को सही मार्गदर्शन का कार्य है इस तरह की जांच करवाने में लगभग 5 हजार रुपए खर्च करने पढ़ते हैं परंतु रोटरी के माध्यम से बहुत कम लागत में यह जांच हो रही है और इस जांच से ही पता लगता है कि हम स्वस्थ हैं या कोई रोग उत्पन्न हुआ है इसी जांच से पता लगेगा इस शिविर के माध्यम से सही दिशा निर्देश मिलेगा इस इस कार्य के लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद इस अवसर पर उपस्थित महेश प्रजापति पंकज रांका रहीम शेरानी, फारूक शेरानी भारत मिस्त्री शर्मा श्रीमती माया शर्मा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल नायक ने किया आभार गोविंद सिंह जी चौहान ने किया।




