स्कूलों में धूमधाम से मना रक्षाबंधन,,,दिखी भारतीय संस्कृति और प्रकृति की झलक..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक, रक्षाबंधन का पर्व खवासा नगर के स्कूलों में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के दो प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, संत तेरेसा स्कूल और न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल ने इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिला।
संत तेरेसा स्कूल में रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस का अनोखा संगम
स्थानीय संत तेरेसा स्कूल में इस वर्ष रक्षाबंधन के साथ-साथ विश्व आदिवासी दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व और हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक परंपराओं को बनाए रखने की शिक्षा दी। कार्यक्रम में बच्चों ने पारंपरिक और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर पर्व की रौनक बढ़ाई। स्कूल की प्राचार्य सिस्टर बंसी, उपप्राचार्य सिस्टर सुनीता और वरिष्ठ शिक्षक जोसेफ माल, कमलेश क्षत्रिय एवं देवचंद भाबर सहित पूरा स्कूल परिवार इस खास मौके पर मौजूद रहा।
न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल में प्रकृति पूजा और श्रवण कुमार को नमन
न्यू हाइट्स पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पर्व को भारतीय संस्कृति और प्रकृति पूजा के अनुरूप मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा भक्त श्रवण कुमार और उनके माता-पिता के फोटो की पूजा कर राखी बांधकर की गई। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को माता-पिता का सम्मान करने की शिक्षा देना था। इसके बाद, सभी बच्चों ने प्रकृति के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए पेड़ों को राखी बांधी और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस दौरान, बच्चों ने अपने शिक्षकों और सहपाठियों को भी राखी बांधी और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पर्व की खुशियाँ साझा की। न्यू हाइट्स स्कूल ने इस आयोजन के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई, जो एक सराहनीय कदम है।