श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर का हुआ भूमिपूजन, जगदीश प्रजापत व लीला बाई राठौड़ के हाथो हुआ भूमिपूजन..!

#Jhabuahulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
श्री सावलिया सेठ मंदिर पर बनने वाले बाबा खाटू श्याम मंदिर का आज विधि विधान से साथ अभिजीत मुहर्त मे भूमि पूजन किया गया।
आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम मे सर्व प्रथम भूमि पूजन के लिए बोली लगाई गई जिसमे प्रथम बोली जगदीश भाई प्रजापत की रही वही दृतिय बोली लीला बाई राठौड़ की रही।

दोनों जजमानों ने एक साथ किया भूमि पूजन,बाद उतारी आरती
बाबा की महिमा के चलते भूमि पूजन के लिए बोली लगाने वाले जजमानों के मन मे बाबा ने ऐसे भाव जाग्रत किये की दोनों जजमान एक दूसरे को नाराज नहीं करते हुवे दोनों जजमानों ने साथ मिल कर भूमि पूजन करने का निर्णय लिया और दोनों जजमानों ने साथ मिलकर भूमि पूजन कर साथ मे आरती उतारी।
भूमिपूजन मे नगर से बडी संख्या मे लोग पहुंचे जिनका मंदिर के पुजारी बिट्टू भट्ट द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
गवली समाज नवयुवक मण्डल ने आयोजित कार्यक्रम मे पधारे सभी भक्तो का आभार व्यक्त करते हुवे इसी तरह समिति को सहयोग करते रहने की बात कही जिससे मंदिर पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रम और अच्छे से किये जा सके।




