श्री राधिका जी के चरण स्मरण प्रेम, भक्ति और कल्याण देते है – सुश्री वैष्णवी भट्ट,,,राधा अष्टमी पर भजन कीर्तन कर उत्सव मनाया.!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। श्री राधा जी के प्राकट्य महोत्सव गुरुद्वारा भजनाश्रम में श्रीजी पथ भक्त मंडल द्वारा मनाया गया जिसमें कथा प्रवक्ता सुश्री वैष्णवी भट्ट ने कहा हम सब पेटलावद वासियों पर श्री राधा रानी की विशेष कृपा हैं गत वर्ष श्रीजी की प्रेरणा से राधाष्टमी का उत्सव मना था फिर श्री राधा रसामृत श्री राधा रानी के दिव्य चरित्र का अवलोकन हमने किया और आज फिर हम श्रीजी की महती कृपा से उत्सव मना रहे है।राधा नाम का उच्चारण मात्र से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं,और जिसके हृदय में राधा नाम बसा हो वहाँ सदा श्रीकृष्ण का वास रहता है।इस मौके पर अतिथि के रूप में संघ के विभाग सह कार्यवाह आकाश चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मौके पर राधा अष्टमी की बधाई दी। राधा अष्टमी उत्सव पर सुश्री वैष्णवी भट्ट ने कहा कि ठाकुर जी तक आपको पहुंच ना है तो राधा रानी की कृपा चाहिए क्योंकि हमारा पुण्य बल इतना नहीं है कि हम ठाकुर जी की प्राप्ति कर पाए किशोरी जी तो करुणामय है वो जीव के अवगुण नहीं देखती।और किशोरी जी तक पहुंच ने का रास्ता है किशोरी जी की अष्ट सखियां आज तो ब्रज में आनंद की लहर उठी है क्योंकि आज किशोरी जी का तो प्राकट्योत्सव है ही साथ ही किशोरी जी की प्रिय सखी श्री ललिता जी के साक्षात् अवतार स्वामी श्री हरिदास जी का भी आज ही प्राकट्य दिवस है जिन श्री हरिदास जी की कृपा से आज हम जो ब्रज वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी का दर्शन कर पा रहे है वो श्री हरिदास जी की कृपा से कर पा रहे है। ये अति गुप्त भाव है कि किशोरी जी तक पहुंच ना है तो ललिता जी की कृपा तो प्राप्त करनी ही पड़ेगी बिना उनकी कृपा के वहां तक नहीं पहुंचा जा सकता।इस अवसर पर राधा नाम का संकीर्तन भी हुआ जिसमें भक्तों ने आनंद लिया।नृत्य गायन और भजनों के साथ राधा अष्टमी का आनंद लिया। भक्तों ने एक दूसरे को बधाई दे कर राधा अष्टमी मनाई। अंत में राधा जी की महाआरती की गई और महाप्रसादी का वितरण किया गया।