Uncategorized
श्रावण मास के आखरी सोमवार पर नगर की बालिकाओ को किया प्रसादी वितरण…………मंगलवार को लगेगा दिव्य दरबार।

कैलाश डोडियार की रिपोर्ट
नगर की बालिकाओं को श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर पूर्व सरपंच भंवरलाल डोडियार द्वारा प्रसादी वितरण की गई । पूर्व सरपंच ने बताया कि बालाजी धाम गढ़ावदिया के परम उपासक पंडित श्रीश्रीधर बैरागी के द्वारा मंगलवार को दिव्य दरबार ग्राम लिंबापाड़ा हनुमान मंदिर पर लगेगा।