श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य आयोजन…!

#Jhabuahulchul
पेटलावद डेस्क। जिले की हृदयस्थली माही और मधुकन्या नदी के संगम स्थल पर स्थित अति प्राचीन तीर्थधाम श्रृंगेश्वर महादेव धाम (केसरपुरा) पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज विशेष आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जिला कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा के सरपंच वरदीचंद वसुनिया, बीईओ देवेंद्र ओझा, बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी, जनशिक्षक सुरेंद्र सिंगाड़, नारायणदास बैरागी, श्रीकांत यादव, दिनेश राठौड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने श्रृंगेश्वर महादेव, पंचमुखी हनुमानजी एवं माही माताजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और राष्ट्रगीत वंदे मातरम के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

बीईओ एवं बीआरसी ने किया आश्रम का औचक निरीक्षण — अधीक्षिका की प्रशंसा
कार्यक्रम उपरांत बीईओ देवेंद्र ओझा एवं बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी ने झकनावदा शासकीय वन कन्या आश्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम की स्वच्छता एवं व्यवस्था की सराहना की और अधीक्षिका श्रीमती कलावती मकवाना को प्रशंसा के पात्र बताया। अधिकारियों ने छात्राओं से भोजन, अध्ययन एवं रहन-सहन संबंधी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसी क्रम में बोलासा संकुल की विद्यालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जहाँ प्रभारी प्राचार्य को विद्यालय की गुणवत्ता सुधार हेतु निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
यह आयोजन क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने वाला सिद्ध हुआ।





