सारंगी में महादेव मंदिर पर हुई एक कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति,,,विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, हजारों क्षेत्रवासियों ने लिया धर्मलाभ..!

श्री कल्याण समिति के तत्वाधान में हुआ आयोजन – कथा प्रवक्ता सुश्री वैष्णवी भट्ट का किया सम्मान..!
#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
रविवार को सारंगी में पुलिस चौकी के समीप स्थित महादेव मंदिर पर एक कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यंहा यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों क्षेत्रवासियों ने पहुचकर धर्मलाभ लिया।
उक्त कार्यक्रम श्री स्वामी जी महाराज के सानिध्य में श्री कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम अनुसार सुबह 11:00 बजे मंदिर परिसर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। वही दोपहर 2:00 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। जिस पश्चात आरती एवं दोपहर 3:00 बजे भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति एवं भंडारे में क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया। कार्यक्रम के दौरान श्री स्वामी जी महाराज का सभी लोगों ने आशीर्वाद लिया। कथा प्रवक्ता सुश्री वैष्णवी भट्ट पेटलावद ने सारंगी पहुंचकर श्री स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद लिया।
गोरतलब है कि श्री स्वामी जी महाराज सारंगी में अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष अविनाश उपाध्याय के नवनिर्मित घर पर विराजे हुए हैं, जिनके सानिध्य में यह पूरा आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कल्याण समिति से लक्ष्मी नारायण वैरागी अधिवक्ता, अविनाश उपाध्याय, जितेन्द्र जायसवाल अधिवक्ता, सारंगी चौकी प्रभारी दीपक देवरे, मुकेश सौलंकी, पवन चौहान , दिनेश पाटीदार सारंगी, पवन पाटीदार अंतखेड़ी, राजपालसिंह, राहुल राठौड़ जामली, भीमा जामली का विशेष योगदान रहा।




