खवासा
सांदीपनि विद्यालय,,खवासा में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन..!

#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
सांदीपनि विद्यालय खवासा में गुरु पूर्णिमा पर्व पर दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस में संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने भक्ति भाव से भाग लिया। साथ ही, विद्यार्थियों को गुरु के प्रति सम्मान और श्रद्धा भाव बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।
द्वितीय दिवस पर विद्यालय परिसर में विशाल हवन का आयोजन हुआ। हवन में सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया और आहुति देकर समाज निर्माण की शपथ ली। यह पावन कार्य कैलाश चंद के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। हवन पश्चात सभी विद्यार्थियों को प्रसादी स्वरूप केले वितरित किए गए।
विद्यालय के प्राचार्य योगेश मोदी सहित समस्त स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा।