सामाजिक महासंघ के बैनर तले चलाया जा रहा हर घर स्वदेशी जागरूकता अभियान…………….डेढ़ लाख पर्चे वितरित कर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान।


झकनावदा@नारायण राठौड़
झाबुआ जिले के प्रसिद्ध सामाजिक महासंघ के बैनर तले जिले भर में घर-घर स्वदेशी हर घर स्वदेशी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले भर में टीम बनाकर हर घर स्वदेशी अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है। उसी क्रम में शनिवार को सामाजिक महासंघ के बैनर तले जिले के छापरी,साड, मोहनकोट मिशन स्कूल,रायपुरिया होते हुए झकनावदा में भी स्वदेशी अपनाओ अभियान का आयोजन किया गया।
*पीएम श्री विद्यालय परिसर में अतिथियों का किया सम्मान*
शासकीय पीएम श्री विद्यालय झकनावदा में कविराज जयेंद्र बैरागी,कुलदीपसिंह पंवार,प्रदीप पांड्या,शरद शास्त्री का संकुल प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। बाद कविराज जयेंद्र बैरागी ने स्कूली बच्चों को घर घर स्वदेशी हर घर स्वदेशी अभियान का महत्व बताते हुए बच्चो को समझाइश दी कि आप ऑनलाइन की जो वेबसाइड है जैसे अमेजॉन,फ्लिपकार्ड जैसी साइड के कोई सामान नहीं मंगवाए। इसके साथ ही कोकाकोला,पैप्सी,कोलगेट आदि सामग्री का बहिष्कार करे। अगर हम अपने देश,प्रदेश गांव के व्यापारी से कोई भी सामग्री खरीदेगे तो अपना देश ओर प्रदेश का व्यापार बढ़ेगा। इसलिए स्वदेशी अपनाए और औरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
*जिले के 2500 छात्रों को किया स्वदेशी अपनाओ के लिए जागरूक*
इसके साथ ही कुलदीपसिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे द्वारा जिले के करीबन 2500 छात्र छात्राओं को इस अभियान से जोड़ा गया है। ओर हमारे द्वारा यह अभी जिले भर में डेढ़ लाख पर्चे वितरित कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
*बेरोजगारी हटाना है तो स्वदेशी अपनाना है*
शरद शास्त्री ने अपने उद्बोधन में स्कूली बच्चों को घर घर स्वदेशी हर घर स्वदेशी अभियान के तहत बताया कि जब भी हम बाजार में सामग्री खरीदने जाय तो दुकानदार से स्वदेशी वस्तुओं की जानकारी लेकर ही समान खरीदे। ऐसे उत्पाद खरीदे जिसमें किसी भारतीय की मेहनत,पसीना एवं हुनर बसा हो।
*बच्चों को दिलवाया संकल्प*
पीएम श्री विद्यालय झकनावदा में स्टॉफ को प्रदीप पांड्या ने संकल्प दिलवाया। वही पीएम श्री विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को संकुल प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया ने संकल्प दिलवाया। वही कहां की आज आप हम सब मिलकर यह आह्वान करे कि हम बाजार से जो भी वस्तुएं खरीदेंगे वह पूर्णतः स्वदेशी हो इसके साथ ही अपने देश में ही निर्मित होगी। इस अवसर पर शाला में पधारे अतिथियों ने पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर नारायणदास बैरागी,हेमेंद्र कुमार जोशी,शत्रुघ्न मालवीय,श्रीकांत यादव,कैलाश कटारा,लक्ष्मी चौधरी, मोनू सोलंकी,दीपिका चौहान,पार्वती चौहान,दिनेश बघेल,यशपाल घटिया,संदीप पाटीदार,कलावती मकवाना हर्षिता चोयल,रूपाली बैरागी,सोनू चौहान, रिंकू पवार,लक्ष्मण गहलोत सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था।



