रोटरी क्लब अपना द्वारा गणेश उत्सव पर मैगी के पैकेट वितरण,,,पुर्व गवर्नर डॉ गजेंद्र सिंह नारंग के माध्यम से आति है उक्त समग्री…!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
मेघनगर के सभी गणेश पंडालों में रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा मैगी के पैकेट वितरण किया रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष भारत मिस्त्री ने बताया कि पूर्व गवर्नर गजेंद्र सिंह नारंग के माध्यम से रोटरी क्लब अपना मेघनगर को समय-समय पर नेस्ले कंपनी की चॉकलेट बिस्कुट मैगी आदि प्राप्त होती है जो कि रोटरी क्लब अपना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में एवं त्योहार पर वितरित की जाती है अभी तक गजेंद्र सिंह जी नारंग के माध्यम से पिछले दो महीना में जिसकी एक बाक्स किमत ढाई से तीन हजार होती है लगभग 300 बॉक्स मिले रोटरी नविन सत्र 1 जुलाई से वितरण का कार्य चल रहा है जो ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में वितरण की गई इस तरह उच्च क्वालिटी की बिस्कुट चॉकलेट मैगी आदि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को वितरित की जाती है तो बच्चे का ही खुशी महसूस करते हैं
रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान एवं सचिव कमलेश गरवाल वाल ने बताया कि 10 दिवसीय से गणेश उत्सव में नगर के सभी पंडालों में लगभग 100 बॉक्स मैगी वितरण की गई
*पिछले चार वर्षों से अधिकांश ग्रामीण बच्चों को वितरण की रही है*
पंकज रांका ने बताया कि यह रोटरी क्लब अपना का पिछले 4 वर्षों से स्थाई प्रकल्प के रूप में कार्य कर रहा हैं 4 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में एवं तिज त्योहार पर रोटरी के माध्यम से वितरण की जाती है ओर अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलो वितरण की जाती है जिसको ग्रामीण बच्चे पाकर बहुत खुश होते हैं इस वितरण कार्यक्रम में हमारे रोटरी क्लब के मांगीलाल जी नायक जयंत सिंघल विनोद जी बाफना पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी कुसुम सोलंकी डॉक्टर किशोर नायक महेश प्रजापत चंदनबाला शर्मा माया शर्मा दीपक व्यास आदि सदस्यों का सहयोग रहता है।