रायपुरिया में पहली बार श्राद्ध अमावस्या पर सामूहिक तर्पण कार्यक्रम, 110 श्रद्धालुओं ने लिया भाग……….सामूहिक तर्पण कार्यक्रम संपन्न।


रायपुरिया@राजेश राठौड़
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर सामूहिक तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह निशुल्क तर्पण कार्यक्रम स्थानीय राम मंदिर एवं पाटीदार धर्मशाला परिसर में सम्पन्न हुआ।
इंदौर से पधारे आचार्य दलबीर सिंह चौधरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत तर्पण कार्यक्रम का संचालन किया। तर्पण से पूर्व मां गायत्री की विधिवत आराधना की गई। इसके उपरांत शुरू हुए कार्यक्रम में सर्व समाज के लगभग 110 श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अपने पितृदेवों को जलांजलि अर्पित की।
विशेष सहयोग और स्वागत
कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ के डॉ. जीवन भट्ट, पाटीदार समाज के अध्यक्ष राजेश पाटीदार, रामलाल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार सहित मातृशक्ति ने सक्रिय सहयोग दिया। बाहर से पधारे आचार्य दलबीर सिंह चौधरी का स्वागत समाज के अध्यक्ष राजेश पाटीदार एवं सिवी समाज के अध्यक्ष रमेश चौयल ने किया।
पहली बार हुआ आयोजन
गांव में पहली बार आयोजित हुए इस सामूहिक श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम को लेकर समाज में विशेष उत्साह देखा गया। आयोजन की तैयारी मंदिर परिसर में एक दिन पूर्व से ही जोर-शोर से की गई थी।
तर्पण का महत्व
मान्यता है कि श्राद्ध अमावस्या पर विधिपूर्वक तर्पण करने से पितृदेवों की आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है और उनका आशीर्वाद घर-परिवार की सुख-समृद्धि बनाए रखता है। इसी भावना के साथ श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से अपने पितरों का स्मरण कर जलांजलि अर्पित की।




