रायपुरिया मण्डल में हिंदू संगम के निमित्त भूमि पूजन व ध्वजारोहण सम्पन्न…!

#Jhabuahulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया मण्डल में दिनांक 17 जनवरी, शनिवार को आयोजित होने वाले हिंदू संगम कार्यक्रम के निमित्त आज भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह धर्म जागरण प्रमुख श्री ललित जी कोठारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में श्री ललित जी कोठारी ने कहा कि रायपुरिया मण्डल में होने वाला हिंदू संगम समाज को जोड़ने और हिंदू चेतना को जागृत करने का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने बताया कि हिंदू संगम में प्रत्येक हिन्दू परिवार की सहभागिता सुनिश्चित करना लक्ष्य है, जिसके लिए आज सायं से संध्या फेरी का शुभारंभ किया जा रहा है, उन्होंने सभी हिन्दू समाज से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन से जुड़कर इसे ऐतिहासिक बनाएँ।
इस अवसर पर हिंदू संगम आयोजन समिति का भी गठन किया गया, जो आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर समाज में व्यापक संपर्क अभियान चलाएगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के बंधु उपस्थित रहे। वातावरण भक्ति, राष्ट्रभाव और सामाजिक एकता के भाव से ओतप्रोत रहा।



