Uncategorized
राष्ट्रभक्ति का जुनून, पहलगाम में युवाओं ने लहराया तिरंगा, शहीद जवानों को किया नमन।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रावटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ावदिया के युवा वर्ग ने पहलगाम पहुँचकर तिरंगा फहराया। इस दौरान युवाओं ने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
युवाओं में सबसे आगे भरत डोडियार ने तिरंगे के समक्ष देशभक्ति के नारे लगाए और एकता व देश सेवा का संकल्प भी दोहराया। इस अनोखी पहल से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में देशभक्ति का उत्साह झलकता दिखा।भारत का युवा डरने वाला नहीं हे,नहीं रुकने वाला हे,तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें।