रामुनाथ की भाजपा सदस्य का वीडियो वायरल,, पार्टी ने सदस्यता का किया खंडन,, इस पर रामूनाथ ने क्या कहा देखें।

#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
शोशल मीडिया पर वायरल ग्राम बामनिया निवासी रामुनाथ पिता नाथू नाथ के द्वारा प्रदेश कार्यालय भोपाल में जाकर भाजपा की सदस्यता लेने के फोटो वीडियो वायरल हुए हैं एव रामू नाथ के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चा हो रही हैं जो कि पूर्ण तह असत्य होकर भ्रामक प्रचार हैं। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और उसकी संगठन की संरचना के अनुसार किसी व्यक्ति को भाजपा को सदस्यता दिलवाने हेतु संगठन की रीति नीति अनुसार मंडल स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर चर्चा होने के बाद ही किसी भी व्यक्ति के पार्टी के सदस्यता तय की जाती है। जिस व्यक्ति के बारे में भाजपा की सदस्यता लेने को चर्चा की जा रही हैं उसके पास भाजपा की किसी प्रकार की प्राथमिक और स्थाई सदस्यता की कोई रसीद नहीं है न ही उक्त व्यक्ति भाजपा का कभी सदस्य रहा है । जिला संगठन , विधानसभा एवं मंडल संगठन ने भी इसकी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए खंडन किया हे में विपिन शर्मा भाजपा मंडल पेटलावद के महामंत्री पद पर होते हुए इस भ्रामक जानकारी का पूरी तरह खंडन करता हु ।
रामुनाथ का पक्ष।
इस विषय में रामू नाथ से चर्चा ने बताया। कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मैंने स्वेच्छा से लि है। पार्टी सदस्यता दे ना दे यह उनका निर्णय है। पर मैं भारतीय जनता पार्टी का पुर्ण समर्थन करता हूं।




