पेटलावद

पुलिस ने चोरी का माल बेचने वाले व खरीदने वाले 4 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार,,,ट्रेक्टर व पिकअप सहीत करीबन कुल 12 लाख का माल जप्त..!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद@ओपी मालवीय 

पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पेटलावद अनुरक्ति साबनानी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पेटलावद निरी. निर्भयसिंह भूरिया व्दारा चोरी कर सामान बेचने व खरीदने वाले 4 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। दिनांक 09.07.2025 को पेटलावद पुलिस को मुखबीर व्दारा सुचना मिली की रायपुरिया रोड पर एक ट्रेक्टर व पिकअप मे कुछ लोग चोरी का माल , भंगार सस्ते दाम मे बेचने की बात कर रहे है । चोरी का माल हो सकता है तत्काल पकडा जाता है तो सफलता मिल सकती है । मुखबीर की सुचना विश्वसनिय होने पर उनि. गोवर्धन मावी, सुबेदार. धर्मेन्द्र पटेल, प्रआर. 338 विवेक शर्मा, आर. 303 विकाश, आर. 227 महेन्द्र, आर. 343 घनश्याम घटना स्थल पहुचे तो वहाँ पर 4 व्यक्ति खडे मिले जिन्हे पकडा , जहाँ ट्रेक्टर व पिकअप की तलाशी लेते ट्रेक्टर पर सफेद त्रिपाल ढकी हुई थी त्रिपाल को हटाकर देखा तो ट्रेक्टर में पुराना भंगार रखा था जिसमे दो एक्सल आगे की धरी, एवं पीछे की धरी किमती करीबन 01,75,000/- रुपये व पिकअप में एक भंगार तोलने का कांटा तथा चार लोहे की पुरानी डिस्क किमती 25,000/- रुपये का होना पाया गया व्यक्तियो से माल के संबंध में पुछताछ करते कोई संतोषजनक जवाब नही दिया न ही कोई कागजात एवं रसीद बताई । जिससे उक्त माल चौरी का शंकास्पद होने से धारा 35(क)(ख)(ड़),106BNSS, 303(2) BNS में उक्त माल आरोपी श्रवण पिता कालु माल उम्र 35 साल निवासी नौगाँवा नगला चौकी खवासा थाना थांदला, दुलेसिंह पिता नरसिंह कटारा उम्र 25 साल निवासी नौगाँवा नगला चौकी खवासा थाना थांदला को गिरफ्तार किया साथ ही चोरी का सामान खरीदने आये मोहम्मद इस्तखान पिता मोहम्मद सगीर उम्र 35 साल निवासी मारुती नगर झाबुआ व राकेश पिता संग्राम दोहरे उम्र 28 साल निवासी चर्च कालोनी झाबुआ को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई तथा कुल 12 लाख रुपये का सामान जप्त किया गया ।

सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, उनि. गोवर्धन मावी, सुबेदार. धर्मेन्द्र पटेल, प्रआर. 338 विवेक शर्मा, आर. 303 विकाश, आर. 227 महेन्द्र, आर. 343 घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!