परवलिया

परवलिया में पीएम श्री मिडिल स्कूल के बच्चों ने निकाली भव्य तिरंगा रैली…!

#Jhabuahulchul 

परवलिया@उमेश पाटीदार

“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत गुरुवार को पीएम श्री मिडिल स्कूल, परवलिया के छात्रों द्वारा नगर में देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ स्कूल प्रधानाध्यापक और अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों — “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” — के साथ पूरे उत्साह और जोश में कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।

नगरभर में गूंजे देशभक्ति के नारे

रैली मिडिल स्कूल परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार, बस स्टैंड चौराहा, हाट बाजार मार्ग सहित नगर के प्रमुख रास्तों से गुजरती हुई वापस स्कूल पहुंची। जगह-जगह स्थानीय नागरिक और व्यापारी रैली का स्वागत करने के लिए खड़े नजर आए। देशभक्ति गीतों की धुन पर वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया।

शहीदों को किया नमन

कार्यक्रम में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कुशल सिंगाड़ ने बच्चों और उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन हमें अपने वीर शहीदों और देशभक्तों की कुर्बानियों की याद दिलाता है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर एक नए, विकसित और सशक्त भारत का निर्माण करें।”

सामूहिक सहभागिता ने बढ़ाया उत्साह

इस अवसर पर सचिव कन्हैयालाल डामेशा, रोजगार सहायक राजेश मुनिया, शिक्षक मिट्ठूसिंह गणावा, राजू मकवाना सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और ग्रामवासी मौजूद रहे। रैली में शामिल बच्चों के चेहरे पर गर्व और जोश साफ झलक रहा था।

देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए
रैली समापन के बाद स्कूल प्रांगण में देशभक्ति गीत, कविताएँ और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को नमन करते हुए भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं।

प्रधानाध्यापक का आभार

प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चों को हमेशा देशहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।

इस प्रकार, यह कार्यक्रम न केवल बच्चों में देशभक्ति का भाव जगाने वाला रहा, बल्कि पूरे परवलिया में ऊर्जा और एकता का संदेश भी लेकर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!