प्रथम जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न, 40 से भी अधिक प्रतिभागी हुए सम्मिलित..!

#Jhabuahulchul
मेघनगर@मुकेश सोलंकी
भारत के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट से हटकर मेघनगर में प्रथम जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ। 40 से भी अधिक प्रतिभागियों द्वारा खेल में भाग लिया गया। खेल में लागू सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों के बीच स्थानीय कम्युनिटी हाल में अजय सोनवणे प्रथम, दीपक मिश्रा मेघनगर द्वितीय एवं अमरदीप झाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान पर काव्या भंडारी एवं द्वितीय स्थान अर्हम को प्राप्त हुआ। सब जूनियर में मृदुल पुरोहित प्रथम एवं हृदय द्वितीय स्थान पर रहे। मिनी जूनियर खिलाड़ियों ने भी खेल में बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें धैर्य मिश्रा प्रथम एवं मीत निमा द्वितीय स्थान बनाने में सफल हुए।
कार्यक्रम के आयोजक दीपक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव मनोज पाठक के सौजन्य से विजेताओं को ट्रॉफी एवं हिम्मत सिंह के साथ बबलू ठाकुर की और से विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।





